खबर सहारनपुर नगर निगम से जुड़ी हुई 

खबर सहारनपुर नगर निगम से जुड़ी हुई

 

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के प्रयासों से बूढ़ी माई के पास बन रही बड़ी पुलिया पर चैनल लगवाने और बड़ी पानी की लाइन हटवाने का काम हुआ शुरु बोले मंसूर चैनल लगने से पुलिया की सफाई बढ़िया होगी नहीं होगा जलभराव!…..

 

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के प्रयासों से बूढ़ी माई के पास बन रही बड़ी पुलिया के अवरोध में बड़ी पानी की लाइन को हटवाने और पुलिया की सफाई के लिए लोहे के चैनल लगने का काम शुरू हो गया दोनों कामों के होने से यहां क्षेत्रीय लोगो को बहुत राहत मिलेगी,पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि उनका प्रयास हैं कि क्षेत्र में जो जलभराव इस वजह से होता था अब पानी की लाइन हटने और बड़े चैनल लगने से नहीं होगा जलभराव भराव से लोगो को राहत मिलेगी और नाले में गंदगी भी नहीं होगी,पार्षद मंसूर बदर ने क्षेत्रीय लोगो की और से मेयर डॉक्टर अजय सिंह,नगर आयुक्त संजय चौहान,चीफ निर्माण बी के सिंह और महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार की शुक्रिया अदा किया!

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment