बाबा जी का बुलडोजर चलवाकर सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त

खबर सहारनपुर की बेहट तहसील से

बाबा जी का बुलडोजर चलवाकर सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त.

गाँव खुशहालपुर मे खाला भूमि खसरा नंबर 62 से तहसील प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा..
उपजिलाधिकारी बेहट मानवेन्द्र सिंह के आदेशानुसार नायब तहसीलदार फेज़ाबाद भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व मे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा अवैध कब्जाधारियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 132 लेंड को किये गए अवैध कब्जे पर बाबा जी का बुलडोजर चलवाकर तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम मे शामिल राजस्व निरीक्षक रामपाल सिंह व हल्का लेखपाल सुमित पँवार के द्वारा बेहट तहसील क्षेत्र के गाँव खुशहालपुर मे खाला भूमि खसरा नंबर 62 से अवैध कब्जा हटवाकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है! जिसके बाद तहसील प्रशासन की टीम ने कब्जा मुक्त कराई सरकारी भूमि को ग्राम प्रधान मौ अकरम के सुपुर्द किया गया है! इस दौरान मौक़े पर शिकायतकर्ता एंव ग्रामीण मौजूद रहे है!
उपजिलाधिकारी बेहट मानवेन्द्र सिंह ने चेताया कि अवैध कब्जाधारी ग्राम समाज की सम्पत्तियों से अपना अवैध कब्जा स्वयं हटा लें अन्यथा तहसील प्रशासन के द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment