बैंक कर्मचारी कर रहे युवाओं का उत्पीड़न :शत्रुंजय मिश्रा
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। कॉंग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना मे बैंको द्वारा लापरवाही करने और बेरोज़गारों को ऋण उपलब्ध कराए जाने मे हीलाहवाली के सम्बन्धित पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है l
इस दौरान पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए ॠण देने की भले ही दंभ भरती है, लेकिन जमीन हकीकत कुछ और ही है l
उन्होंने कहा की वित्तीय वर्ष 2024 -2025 मे युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत बेरोजगारो को रोजगार देने का लक्ष्य पुरा नहीं हो सका है, जिला उद्योग केंद्र की ओर से करीब 17 बैंकों को 1660 आवेदन भेजे गए थे, जिसमें महज 284 बेरोज़गारो को ही ऋण मिल सका, इसके हज़ारों बेरोज़गारों को रोजगार से बंचित होना पड़ रहा है, जब की जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग विभाग और बैंक अधिकारियों से बैठकर निर्देश दिया था की बेरोज़गारों को ऋण की धनराशि जल्द वितरित की जाए,लेकिन बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के उदासीनता के कारण बेरोजगारो को रोजगार देने का लक्ष्य अधूरा रह गया l
बेरोज़गार ऋण के लिए बैकों का चक्कर लगाकर थक जा रहे है l बैंक मे दलालो के बिना युवाओं को ऋण लेना बड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है, l