
राज्य स्तरीय कार्यशाला में शमा परवीन बहराइच को मिला सम्मान
संवाददाता तारिक अहमद
संभल प्रशासन, बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में दिव्य, भव्य, नव्य शिक्षोत्सव का आयोजन आई जनरेशन माल आटा में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी संभल श्री #राजेन्द्र_पैंसिया जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनपद संभल के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ योग पर संगीतमय प्रस्तुतियां दी गयीं।
कार्यक्रम के शुरुआत में मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार ने मिशन शिक्षण संवाद उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि मिशन शिक्षण संवाद द्वारा प्रथम चरण में पढ़ाई, परिवेश, प्रसार, परिवार और द्वितीय चरण में सीखना-सिखाना, संस्कार, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी राजेन्द्र पैंसिया जी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत भारतीय शिक्षा की व्याख्या के साथ करते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति को कापी पेन अनिवार्य साथ रखना चाहिए क्योंकि निरन्तर सीखने रहने से बढ़िया उपाय कोई नहीं है। जिसमें जादू की छड़ी का कार्य कलम व खुल जा सिमसिम का कार्य किताब करती है। स्वाध्याय के साथ ही निरन्तर सीखना संभव है। शिक्षा एक आजीवन चलने वाली प्रकिया है। शिक्षा सर्वव्यापी व आत्मीयता और एकात्मता के साथ होनी चाहिए। शिक्षा करणों पर निर्भर होनी चाहिए, उपकरणों पर नहीं। पंचतत्वों की तरह सदैव देते रहने का भाव और कर्तव्यपरायणता ही शिक्षा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल अलका शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हम सब सोच लें तो शिक्षा के द्वारा निश्चित ही सकारात्मक परिवर्तन कर सकते हैं और यह सब आत्म प्रेरणा से ही कर पाना संभव है। हम सब मिलकर टीमवर्क के रूप में अपने कार्य को खुशी से करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद स्तर पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रशस्तिपत्र, कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक व योग प्रस्तुतिकरण देने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया और संभल जनपद के समस्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) व स्टेट रिसोर्स पर्सन (एसआरजी) को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी जनपदों से आए समस्त शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
शमा परवीन ने बताया कि सम्मान पा कर गर्व की अनुभूति हुई शिक्षा में और बेहतर करने की मिशन शिक्षण संवाद से प्रेरणा प्राप्त हुई।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी संभल गोरखनाथ भट्ट, उपजिलाधिकारी संभल डाॅ वंदना मिश्रा , जिला समन्वयक सचिन सक्सेना, दीनदयाल, शैलजा मिश्रा, बीडीओ कमलाकान्त एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से एक सौ बीस शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस में कल्कि धाम और PM श्री इटाइला माफी, असमोली, सम्भल का भ्रमण कार्यक्रम रहा।
कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक मिशन शिक्षण संवाद शालिनी सक्सेना ने किया।