थाना मंडी पुलिस ने की दो कार्रवाई
अवैध पशु कटान का भंडाफोड़, शातिर गिरफ्तार
सहारनपुर । थाना कोतवाली मंडी पुलिस ने अवैध पशु कटान करने वाले एक शातिर आरोपी को दबोचा है। पकड़े गए आरोपी का नाम शादाब उर्फ भूरा, निवासी कमेला कॉलोनी है।
पुलिस ने मौके से करीब 3 कुन्तल भैंस का मांस, तीन मृत कटडो के अवशेष, दो अवैध छुरियां और दो सूजे बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश और प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, बीएनएस की धारा 271/272 और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में शामिल रहे
प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह ।
उप निरीक्षक अश्वनी कुमार ।
हेड कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार ।
थाना मंडी पुलिस ने 2 शातिर नशा तस्करो को किया गिरफ्तार
वही दूसरी कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली मंडी पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 32 ग्राम अवैध स्मैक और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. जीशान पुत्र इनाम, निवासी टोपिया सराय, थाना मंडी
2. सलीम उर्फ नाग पुट्टी पुत्र मोहम्मद अकबर, निवासी सिराज कॉलोनी, थाना मंडी ।
जीशान के पास से 17 ग्राम स्मैक, जबकि सलीम के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जा रहा है।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिनमें मारपीट, धोखाधड़ी, अवैध हथियार और नशा तस्करी के कई मामले शामिल हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश और उप निरीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी और कमल कौशिक भी शामिल रहे।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़