
पुलिस अधीक्षक कार्यालय दतिया
दिनांक 28/02/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवा निवृत्त हुये 03 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया। सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनकी सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यों की जानकारी ली।
इस मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी सहित कार्यालयीन स्टाफ एवं सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारीके परिजन उपस्थित रहे।
यह पुलिस कर्मी हुए सेवानिवृत-
1. कार्य.उप निरीक्षक ब्रजपाल सिंह यादव, पुलिस लाईन एम.टी. शाखा
2. कार्य.सहायक उप निरीक्षक उमाचरण तिवारी, थाना धीरपुरा
3. कार्य. प्र.आर. दशरथ सिंह भदौरिया, थाना डीपार