
जन सेवा केंद्र में चोरी, दो लैपटॉप सीसीटीवी कैमरा, ढाई लाख रुपए की नगदी गायब।
संवाददाता अनूप सारस्वत ,
मुरादाबाद।हसनपुर में कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक जन सेवा केंद्र को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया गांव मंगरोला में स्थित अंकित जन सेवा केंद्र के मालिक विजयपाल के पुत्र अंकित ने बताया कि सोमवार रात को दुकान बंद कर वे घर चले गए थे,रात के दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से दो लैपटॉप एक बैटरा, सीसीटीवी कैमरा फिंगर प्रिंट मशीन के साथ दराज में रखे ढाई लाख रुपए की नगदी चुरा ली जनसेवा केंद्र के साथ पंजाब नेशनल बैंक की मिनी शाखा भी संचालित की जाती है, सुबह जब अंकित दुकान पहुंचे तो टूटे ताले देखकर उनके होश उड़ गए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और आवश्यक जानकारी एकत्र की हसनपुर कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह के अनुसार अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है उन्होंने कहा शिकायत मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।