
साहूकार ने टीचर पत्नी को मारी गोली, पैसों को लेकर होता था झगड़ा, महिला घायल, अस्पताल में भर्ती,
संवाददाता अनूप सारस्वत।
मुरादाबाद। शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां शहर में एक साहूकार ने अपनी टीचर पत्नी को गोली मार दी साहूकार ने पत्नी पर तीन राउंड फायर किए इनमें से एक गोली पैर में लगी और वह मौके पर ही लहूलोहान होकर गिर पड़ी टीचर ने जयपुर में अपने बेटे को कॉल की और घटना के बारे में जानकारी दी इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया,घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में हरि विला गली नंबर 2 के होली का मैदान की है यहां रहने वाले सुबोध वर्मा पेशे से साहूकार हैं लोगों को ब्याज पर रुपए देते हैं उनकी पत्नी वंदना वर्मा केपीएस स्कूल में टीचर है, दंपति के दो बच्चे हैं बेटा अविरल वर्मा जयपुर में रहता है वहां फूड एंड टेक्नोलॉजी में एमएससी की पढ़ाई कर रहा है जबकि बेटी वन्या वर्मा मुरादाबाद में स्टडी कर रही है घटना की चश्मदीद वन्या वर्मा ने बताया कि रात में उसके पिता सुबोध वर्मा और मां वंदना वर्मा के बीच फीस को लेकर कहां सुनी हुई थी उसके पिता को कैंसर हुआ था तभी से उन्होंने घर के खर्च बंद कर दिए और कहा कि वह सारा पैसा अपनी बीमारी में लगाएंगे वन्या बोली अब उनके पिता ठीक है इसके बाद भी दोनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च नहीं देते हैं हम दोनों भाई बहन की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्च हमारी मां ही स्कूल की नौकरी से करती हैं जिससे कई बार उन्हें आर्थिक तंगी होती है, वान्या ने बताया कि उनके पिता अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं इसलिए रात में मां ने कहा था कि बच्चों की फीस के लिए पैसे दे दो बस इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया इसके बाद पिता ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी, वान्या के मुताबिक उसके पिता सुबोध ने कुल 3 राउंड फायर किए इनमें से एक गोली वंदना के पैर में जाकर लगी और पार निकल गई साहूकार के बेटे का कहना है कि बिना किसी वैलिड रीजन के उसके पेरेंट्स हमेशा झगड़ा करते रहते हैं।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।