मिलावटी हलवा और रसगुल्ला खाकर सौ से ज्यादा लोग बीमार, उल्टी दस्त होने पर अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी।
संवाददाता अनूप सारस्वत,
मुरादाबाद।ठाकुरद्वारा के एक गांव में हुए एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 100 लोगों की हालत बिगड़ गई, खाना खाते ही लोगों को उल्टी होने लगी,इसके बाद 30 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया, राजपाल सिंह के बेटे विपिन कुमार का लगन था सोमवार शाम को कार्यक्रम होने के बाद लोग डिनर कर रहे थे तभी अचानक एक के बाद एक व्यक्ति बीमार पड़ने लगे,पुलिस ने बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया कई को आसपास के प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हलवाई बचा खाना लेकर भाग गया, घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव की है गांव के प्रधान पति अतीक अहमद ने बताया पूरे गांव की दावत थी मैंने भी दावत खाई थी मेरी भी तबीयत खराब हो गई, सौ से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं गांव के रविंद्र कुमार के 5 साल के बेटे रयान और 9 साल की बेटी भूमि को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनके बच्चों ने चिकन खाया था जबकि गांव की अनीता और अनमोल ने गाजर का हलवा रसगुल्ला खाया था उनकी भी तबीयत खराब है इलाज चल रहा है डॉक्टर जुनैद आलम ने बताया खाना खाने के बाद बीमार हुए लोग इलाज कराने अस्पताल पहुंचे हैं मरीजों से बातचीत की गई है मिठाई बनाने में प्रयोग किया गया मावा और खाना बनाने में इस्तेमाल किया गया तेल नकली या गलत हो सकता है जिसकी वजह से फूड प्वाइजन हुई दूषित पानी पीने से भी लोग बीमार हो सकते हैं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि बीमार हुए लोगों से पूछताछ की गई जांच में पाया गया कि जो लोग बीमार हुए उनमें से ज्यादातर ने गाजर का हलवा या रसगुल्ला खाया था, यदि कोई व्यक्ति कानूनी कार्रवाई के लिए शिकायत देगा तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी, एसडीएम ठाकुरद्वारा प्रीति सिंह ने बताया लग्न का खाना खाने के बाद ग्रामीणों की हालत बिगड़ने की जानकारी मिली थी इसके बाद मुरादाबाद से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को जांच के लिए गांव में भेजा गया था लेकिन सैंपल लेने के लिए दावत में खिलाया गया खाना नहीं मिला है, पुलिस को भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट