ग्वालियर। दिनांक 24.12.2024 थाना बेहट में चक गुनारा निवासी अजय कुशवाह पुत्र अजमेर कुशवाह विगत दिनों थाने पर पहुंचा और उसने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को बताया कि सुझार के जंगल में हथियारबंद बदमाश उस पर हथियार अड़ाकर उसका सोनालिक ट्रैक्टर लूट ले गए हैं। युवक के साथ लूट होने की घटना संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे द्वारा लूट की सूचना पर थाना प्रभारी बेहट को गंभीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त संदिग्ध लूट के संबंध में फरियादी से एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल एवं थाना प्रभारी बेहट श्री अजय सिंह पंवार द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तो पुलिस को उसकी कहानी संदिग्ध प्रतीत हुई। लूट की घटना संदिग्ध लगने से पुलिस टीम को उसे लेकर घटनास्थल सुझार के जंगल भेजा गया और पुलिस टीम द्वारा लूट का घटना स्थल देखा तथा उससे पूछताछ की तो वह बार-बार अपनी कहानी बदल रहा था, जिससे पुलिस को पूरा मामला समझ आ गया कि उक्त युवक द्वारा अपने साथ झूठी लूट की कहानी रची है। पुलिस अधिकारियों ने फरियादी युवक से गहनता से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर झूठी लूट होने की योजना बनाई थी। पूछताछ में पता चला कि कुछ समय पहले उसने अपने ट्रैक्टर सोनालिका का सौदा जमदारा निवासी राजीव कुशवाह से ढाई लाख रुपए में किया था और डेढ़ लाख रुपए उसने ले लिए हैं और एक लाख रुपए लेना शेष है। फरियादी युवक ने राजीव के कहने पर ही लूट की झूठी योजना बनाई थी क्योंकि वह ट्रेक्टर लुटने की योजना बनाकर बीमा से फाइनेंस की किस्त चुकाना चाहता था।
झूठी लूट की शिकायत करने आये युवक अजय कुशवाह ने बताया कि योजना में शामिल उसके साथी राजीव कुशवाह, रिंकू गुर्जर व गौरव दुबे थाने के बाहर खड़े हैं। इसका पता चलते ही पुलिस उनको लाने के लिए थाने के बाहर पहुंची तो उक्त सभी को समझ में आ गया कि उनकी पोल खुल गई है और वह पुलिस से बचते हुए ऐसे गिरते-पड़ते भागे कि गौरव दुबे सड़क पर पड़े एक पत्थर से टकराकर घायल हो गया, जिसको पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है। थाना बेहट पुलिस उक्त युवकों से झूठी लूट की योजना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है।
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव