ग्वालियर। 24.12.2024 *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में दिनांक 23.12.2024 को थाना सिरोल में फरियादी विनोद यादव निवासी सी ब्लॉक हुरावली जिला ग्वालियर ने सूचना दी कि उसके नाबालिग बालक को दिनांक 22.12.2024 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिरोल पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त नाबालिग बालक के गुम होने की सूचना पर *अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे)* द्वारा थाना सिरोल पुलिस को टीम बनाकर उक्त गुमशुदा नाबालिग बालक की पतारसी कर शीघ्र सकुशल दस्तयाब कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया* के द्वारा थाना बल टीम को उक्त गुमशुदा नाबालिग बालक की पतारसी कर उसे दस्तयाब करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा बालक की तलाश आसपास के विभिन्न जिलों में की गई। पतारसी के दौरान पुलिस टीम को तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त नाबालिग बालक जिला देवास में है। जिस पर से थाना सिरोल पुलिस की सजगता व त्वरित कार्यवाही से उक्त गुमशुदा बालक को हाट पिपल्या जिला देवास से सकुशल दस्तयाब किया गया। पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक के परिजनोें को बुलाकर बालक को सुपुर्द किया गया।
*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त नाबालिग बालक को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, उनि0 उपेन्द्र सिंह, प्र.आर0 मुकेश सिंह, जगदीश, मानसिंह, आर0 महेश, अरविन्द, हरिओम की सराहनीय भूमिका रही।
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव