
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर किया गया भूत भावन भोलेनाथ का संगीतमय महारुद्राभिषेक-
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
इस अभिषेक मे पूज्य गुरुदेव ने बताया जब तक पुजन का हम संकल्प नहि करते हैं तब तक पुजन अधूरी रहती है इस अवसर पर काफी भक्तो ने किया अभिषेक। इस महा रुद्रा अभिषेक मे 25 किलो शक्कर से अभिषेक किया गया और परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री ऋषभ देव जी महाराज ने कहा कि हमने इस महारुद्राभिषेक में बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू भाइयों के साथ अत्याचार के लिए भी भूत भावन भोलेनाथ से प्राथना की है की भगवान भोलेनाथ उनकी रक्षा करे।