गोंदिया जिले के गंगाझरी के जुनेवानी

गोंदिया जिले के गंगाझरी के जुनेवानी में ता. 21 जनवरी 2025 रात के १२ बजे व्यापारी गौरव निनावे और उनके मित्र आकाश नंदरधने तिरोडा निवासी अपने निजी मित्र दुष्यंत रेबे के यहाँ शादी में पलाश रिसोर्ट दांडेगांव गए थे आपको बता दें की यह पलाश रिसोर्ट घनघोर जंगल के बीच से रास्ते पर है। और बिच मे किसी भी गांव का नामोनिशान नहीं है।

तारीक २१ को शादी निपटाकर लगभग 12 बजे अपने घर वापस होते समय रास्ता भूल गए थे और वो जुनेवानी पउच गए अपनी कार जुनेवानी गांव क्रॉस करते ही उनके सामने पलसर गाडी दिखाई पड़ी । उस पर ३ लोग सवार थे। गौरख द्वारा उन्हे रास्ता पूछने पर उन्होने गाड़ी का काच उतारने कहा. काच उत्तारते ही मंकी कॅप पहने अज्ञात तीनो लोगो ने उसके कनपरी पर बंदूक टीका दी और जबरदस्ती लूट को अंजाम देते टाइम जल्दी सामान दो और एक राउंड गोली रिवालवर से फायर की गई और अज्ञात आरोपी ने गोल्ड नगद मिलाकर 3 लाख रू की लूट की और धमकी दी गई की, तुम पुलीस में जावोगे तो तुम्हे घर आकर मार देगें। और वहा से लूट को अंजाम देने वाले आरोपीभाग गए.

बाद में गौरव द्वारा डिकी में रखे मोबाईल से दोस्त, रिस्तेदार को फोन कर गंगाझरी पुलीस स्टेशन जा कर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इस घटना में तत्परता दिखाते हुए तिरोड़ा dysp साहिल झरकर सर एवं गंगाझरी थाना प्रभारी वर्मा सर तत्काल अपनी टीम डीबी स्कॉट के साथ मौक पर पौची हमारे जो गोली फ़ायर की गई उसकी कैस बरामद की गई उस समय हमारे सवानदाता निखिल शुक्ला भीमौजूद थे उसके बाद लोकल क्राइम ब्रांच की टीम भी तुरंत पौच कर आरोपी की तलाश सुरु कर दी गई है । इस मामले में पुलिस द्वारा भारतीय न्याय सहिता सेक्शन द 309(4) 3(5) 351(2), 3,25 नामजद किया गया
इस घटना की जांच पुलीस और आरोपी की तलाश गहनता से की जा रही है।

Leave a Comment