खबर सहारनपुर से
थाना चिलकाना,थाना बड़गांव,थाना देवबंद, कोतवाली नगर,थाना जनकपुरी एवम थाना गागलहेडी पुलिस की वारंटियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई,गिरफ्तार
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की 4 वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़े 4 शातिर वारंटी
थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की भी 3 वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार
थाना गागलहेडी पुलिस ने भी बार बार दीं गई दबिशो के बाद एक वारंटी को गिरफतार कर भेजा जेल
एसएसपी,एसपी सिटी एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते वारंटियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
आज दूसरे दिन भी पिछले 24 घंटो के दौरान जनपद पुलिस की शातिर वारंटियो पर जबरदस्त तरीके से धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।आज भी थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो सुरेश कुमार,सुभाष राणा, विपिन शर्मा एवम पीयूष कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमों के साथ दबिशे देकर 4 शातिर वारंटियों सोनू, अरविंद,भोलू एवम साबिर को किया गिरफतार। जबकि थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणपाल सिंह एवम योगेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीमे के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर दी गई दबिशो के दौरान शातिर वारंटियों उमेश, सुधीर कुमार,संजय एवम संजू उर्फ संजीव सभी निवासी चन्द्रपुर मजबता को किया गिरफतार। थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय यादव एवम केपी सिंह ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 3 शातिर वारंटियों फुरकान निवासी कस्बा देवबंद,कांशीराम निवासी ग्राम तल्हैडी खुर्द एवम बबलू निवासी लबकरी को किया गिरफतार। कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ओमपाल सिंह यादव ने एक शातिर वारंटी वसीम अकरम को पकड़ा,जबकि थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विवेक वैधवान ने एक शातिर वारंटी पाल्लू उर्फ महिपाल को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना गागलहेडी के उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह यादव ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक शातिर वारंटी वसीम अकरम पुत्र असगर निवासी ग्राम मखमूल्ला कालोनी दिनारपुर को पकड़ा।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़