
खबर सहारनपुर से
थाना नानौता,थाना सरसावा,थाना सदर बाजार,थाना फतेहपुर, कोतवाली नगर,थाना गंगौह एवम थाना तीतरों प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम को भी नशा तस्करी के मामले में मिली बड़ी कामयाबी,1 करोड़ 6 लाख रूपए की स्मैक पकडी
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने बाईक से स्मैक की तस्करी करने वाले दो नशा तस्कर पकड़े,531 ग्राम अवैध स्मेक,बाईक,मोबाइल फोन एवम 310 रूपए नकद किए बरामद
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा शराब तस्कर,8 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद
इंस्पेक्टर सरसावा नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने किया चोरी का जोरदार खुलासा,चोरी के सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को 3 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने किया बाईक चोरी का जोरदार खुलासा,चोरी की बाईक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम ने चोरी की 2 ई-रिक्शा व अन्य सामान के साथ शातिर चोर,किया गिरफ्तार,अवैध असहलो के साथ दो बदमाश भी चढ़े पुलिस के हत्थे
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,घर/दुकानों में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार,ज्वेलरी,नकदी एवम अन्य सामान बरामद
कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,झपटमार स्कूटी चोर गिरफ्तार,स्कूटी व मोबाइल फोन बरामद
थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीमों की 2 बड़ी कार्रवाई,चोरी के सामान के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार,अवैध असहलो के साथ दो बदमाश गिरफतार
थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले का शांतिभंग में किया चालान
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करो को गिरफतार कर जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने आज बाईक से स्मेक की अवैध तस्करी करने वाले दो नशा कारोबारियों को करोडो की 531 ग्राम अवैध स्मेक, मोबाइल फोन,बाईक एवम 310 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह,रवि कुमार एवम भूपेन्द्र सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ हमाम नहर पुल दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से बाईक पर सवार दो युवक चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक को पीछे की और मोड़कर भागने लगे,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इनका काफी दूर तक पीछा करते हुए इन दोनों नशा तस्करो नौशाद पुत्र इरशाद एवम सारिक पुत्र इदरीश दोनों ही निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनके कब्जे मौके से 531 ग्राम अवैध स्मेक जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 6 लाख रुपए बताई गई,दो मोबाइल फोन,बाईक एवम 310 रूपए नकद बरामद किये।दोनों नशा कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते एक बार फिर चेकिंग के दौरान रायपुर रोड स्थित हाईवे ब्रिज के पास से हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक शराब तस्कर सद्दाम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कस्बा सरसावा को 8 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम रामबीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गांव कुंडी निवासी प्रमोद कुमार के ट्यूबवैल से अज्ञात चोरों द्वारा मोटर चोरी कर ले जाने वाले एक शातिर चोर वाजिद पुत्र जाहिद निवासी ग्राम सलेमपुर को चेकिंग के दौरान हाईवे से गांव बुढेडा से हवाई पट्टी की और जाने वाले रास्ते किया गिरफतार।जिसके कब्जे से बिजली की ट्यूबवैल की मोटर का केबिल कापर/सिल्वर कलर का 15 किलो बरामद कर लिया है।जिसका अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला मिला।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरेश कुमार एवम बबलू कुमार ने अपनी टीम के सहयोग से जहां अभी हाल ही मे बाईक चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए चेकिंग के दौरान एक बाईक चोर दीपक पुत्र फोकर पाल निवासी रामनगर मल्हीपुर रोड को विनोद विहार कालोनी से चोरी की बाईक के साथ पकड़ा।इसके अलावा इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जहांगीर एवम अशोक कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान न्यू कपिल बिहार ढमोला के पास दो अवैध असलहा धारक बदमाशों उमेर गुर्जर पुत्र साजिद निवासी ई बस्ती निकट पानी की टंकी कोतवाली नगर एवम फरमान पुत्र अफजाल निवासी पुराना घांस कांटा नई मस्जिद पिलखन तला थाना मण्डी को एक देशी तमंचे व नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम निरीक्षक राजेन्द्र गिरी व सब इंस्पेक्टर रामकुमार गौतम ने तीसरी बडी कामयाबी हासिल करते हुए आवास विकास कालोनी के पीछे तिराहे से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले दो शातिर चोरों अजय कुमार पुत्र महावीर एवम रवि कुमार पुत्र महावीर दोनों ही भाई निवासी आशीर्वाद कालोनी को चोरी की 2 बेट्री ई-रिक्शा,2 ट्यूबवैल बेट्रे एवम एक इन्वर्टर के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव,कृष्ण कुमार सांगवान एवम आशीष कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चैकिंग के दौरान गांव रसूलपुर फ्लाईओवर के पास से दो ऐसे शातिर चोरों अंकित कुमार पुत्र नेकीराम निवासी ग्राम कपासा थाना नागल एवम मांगेराम पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ईस्माइलपुर थाना बिहारीगढ़ को गिरफतार किया,जिनका काम घर व दुकानों को चोरियो का निशाना बनाना था।जिनके पास से चांदी के 13 सिक्के,पाजेब,9390 रूपए नकद,ई-रिक्शा बैटरी एवम आला नखब बरामद किया।आपको यह भी बता दें,कि इन शातिर चोरों का अपराधिक इतिहास भी इतना बड़ा है,कि यदी आप सुनेंगे, तो दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।जबकि कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक केदार सिंह ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान खुमरान पुल मंदिर के किनारे स्थित धोबी घाट वाली सड़क से एक ऐसे झपटमार गिरोह के सदस्य अली सैनी पुत्र प्रमोद सैनी निवासी गांधी कालोनी बाबा लाल दास रोड थाना मण्डी को स्कूटी एवम दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।आपको बता दें,कि अली सैनी आती जाती महिलाओं के पास पर्स लूट की घटना को अंजाम दे भाग जाता था,जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान बुडढा खेडा से नकुड जाने वाले रास्ते से एक शातिर चोर फातिर पुत्र हामिद निवासी कस्बा गंगौह को चोरी के सामान एवम नकदी के साथ पकड़ा,तो वहीं इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले दो बदमाशों राकीब पुत्र अनवर निवासी ग्राम कुपडा खुर्द एवम रिजवान पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम आलमपुर को एक-एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं इसके अलावा थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ से जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले जगदीप उर्फ काला पुत्र जगमोहन निवासी ठोल्ला फतेहपुर का शांतिभंग में किया चालान।इसके अतिरिक्त
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़