कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विनवठ टीम ने सिमौनी को एक विकेट से हराया

मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विनवठ का है। जहां पिछले कई दिनों से जय बजरंगबली क्रिकेट क्लब विनवठ के द्वारा कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें अंतिम दिन फाइनल मुकाबला जय बजरंगबली क्रिकेट क्लब विनवठ बनाम न्यू सरताज क्रिकेट क्लब सिमोनी टीम के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ बसपा नेता राहुल बेलौहा, व भाजपा नेता विजय सिंह उर्फ बिजू के द्वारा टास उछाल कर मैच का शुभारंभ कराया जिसमें विनवठ टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमें सिमौनी टीम के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए, जिसमें अखिलेश 18 रन,राहुल 18 रन, ज्वाला 15 रन, मयंक 13 रनों का योगदान दिया। वहीं विनवठ टीम के बल्लेबाजों ने 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंतिम 20 वें ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें माही 26 रन प्रदीप 19 रन, अभय 16 रन, बाबादीन 20 रन बनाया। मैच समापन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल द्वारा विजेता टीम के कैप्टन को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज विनवठ टीम के ऑलराउंडर माही को दिया गया, और मैन ऑफ द मैच बाबा दीन को दिया गया। उप विजेता टीम सिमौनी को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार दिया गया है। इस मौके पर टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सैकड़ो की संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद लिया है।

बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment