मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव का है। जहां आज मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व को लेकर ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह के द्वारा समय करीब साढे 11:30 बजे गांव में बनी गौशाला में खिचड़ी बनवाई गई , उसके बाद गौशाला में मौजूद गोवंश को भूसा खली पशु आहार के साथ-साथ खिचड़ी और गुड़ भी खिलाया गया है। ग्राम प्रधान ने बताया की समय-समय पर इनको गुड खिचड़ी कपिला पशु आहार नमक और खली से मिक्स भूसा खिलते रहते हैं। हमारे गौशाला में लगभग 150 गोवंश मौजूद है। और यहां पर सभी गोवंश की देख रेख गौ सेवक कर्मचारियों के द्वारा की जाती है। ठंडी से बचाव हेतु चारों तरफ पन्नी लगाई गई है, और रात में पन्नी के अंदर ही सभी गोवंश बैठते हैं।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट