भारत में 2021 से कोविड 19 की वजह से लंबित चल रही राष्ट्रीय जनगणना का शुभारम्भ

भारत में 2021 से कोविड 19 की वजह से लंबित चल रही राष्ट्रीय जनगणना का शुभारम्भ अब जनवरी 2025 में होने जा रहा है।हमारे संगठन की 2008 से निरन्तर यह मांग रही है कि देश में ओबीसी के उत्थान हेतु जाति जनगणना होनी चाहिए।

 

केन्द्र सरकार में 2008 के बाद से ही यह विषय निरन्तर संसद में उठता रहा है और मोदी सरकार में जाति जनगणना पर लोकसभा व राज्यसभा में 2018 में इस मुद्दे पर मुहर भी लग चुकी है। इस पेज पर तत्कालीन अख़बार की कटिंग भी शेयर की हुई है।

 

अब 5 वर्ष बाद 2025 में होने वाली जनगणना में ओबीसी वर्ग को SC व ST की तर्ज पर गिनती के लिए शामिल किया है जो भी जाति जनगणना का ही एक पार्ट है।

 

इसमें भी बगैर जाति लिखवाये आप ओबीसी की गणना में शामिल नहीं हो पाएंगे।

 

जैसे कि आप राजपूत जाति बताकर ओबीसी का ऑप्शन नहीं भरवा सकते आपकी गिनती सामान्य वर्ग में हो जाएगी।

 

अतः जाति रावणा राजपूत ही लिखवाएं जोकि केन्द्र व राज्य की ओबीसी की सूची में क्रम संख्या 11 पर दर्ज है। क्योंकि बगैर जाति लिखवाये ओबीसी में भी काउंट नहीं हो पाओगे।

 

प्रकाशित न्यूज़ को इस प्रकार समझें –

 

अन्य नहीं… अन्य पिछड़ा वर्ग का ऑप्शन रहेगा।

SC, ST, OBC

ओबीसी यानिकि अन्य पिछड़ा वर्ग…

न्यूज़ में पुरा नहीं छपा है।

जाति नाम के साथ लिखवा सकते है लेकिन वह गणना वर्गवार निकालेंगे। वीरेन्द्र रावणा,

 

*में INDIAN TV NEWS* *AGENCY*

*Kailashsingh gudamalani Barmer Rajasthan*

Leave a Comment