पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते करवाई पति की हत्या
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में चौकाने वाला मामला सामने आया, जहां पत्नी ने अपने अवैध संबंधों के चलते अपने पति हत्या करवा दी। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए पत्नी समेत दो और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 11 जनवरी की है, जब अमरोहा मार्ग पर करणपुर माफी गांव के पास सड़क किनारे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान खेतापुर जहांगीरपुर निवासी जगदीश के रूप में हुई। जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी बबीता का रिहान और शाहनवाज नाम के दो युवकों से अवैध संबंध था। जगदीश को इस बारे में पता था, और वह इसका विरोध करता था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ की 11 जनवरी की सुबह 4:00 बजे बबीता ने अपने प्रेमी रेहान और शाहनवाज को घर बुलाया और पति को दवाई लाने के बहाने उनके साथ भेज दिया, इसी दौरान आरोपियों ने जगदीश की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने इंडियन टीवी न्यूज़ को बताया आरोपी रिहान पुत्र उस्मान, शाहनवाज पुत्र सलामतुल्लाह निवासी पंजूसराय और बबीता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया।