आजम खान से जुड़े 36 मामलों की सुनवाई
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ दर्ज़ 36 मामलों की आज महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। सीतापुर जेल में बंद आजम खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए हुए। इन मामलों में 27 किसानों से जुड़े केस डूंगरपुर प्रकरण के आठ मामले और गवाह धमकाने के केस शामिल है, डूंगरपुर प्रकरण विशेष रूप से चर्चित है , जहां 2016 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान स्थानीय निवासियों के मकानों को तोड़कर सरकारी आवास कॉलोनी का निर्माण किया गया था। इस मामले में 12 लोगों ने थाना गंज कोतवाली में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए थे, आरोप है कि आजम खान के निर्देश पर पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों के घरों को जबरन खाली करवाया और उनका सामान लूट लिया, डूंगरपुर प्रकरण में दर्ज 12 मुकदमो में से दो में आजम खान बरी हो चुके हैं। जबकि दो अन्य में उन्हें सजा मिल चुकी है, एक मामले में उन्हें 10 साल की कैद और 14 लख रुपए के जुर्माना की सजा सुनाई गई थी, पिछली सुनवाई में थाना जूना वाई संभल में देना तैनात उपनिरीक्षक अजय कुमार से जिरह की गई थी, वर्तमान में आजम खान से सजा के चलते सीतापुर जेल में बंद है।