उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की महिला सरपंच, दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए चयनित

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की महिला सरपंच, दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए चयनित

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

नई दिल्ली में दो दिवसीय ‘महिला सरपंच संवाद’ का हिस्सा बनेगी

देशभर की तीन दर्जन से अधिक महिला सरपंच भाग लेंगी

 

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र सदर तहसील क्षेत्र के ऊंचडीह ग्राम प्रधान बेस्ट सरपंच अर्चना त्रिपाठी सम्लित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन जनपदों में जनपद सोनभद्र से भी एक नाम सम्लित हुआ। नई दिल्ली में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया व सरपंच संवाद के तत्वावधान आयोजित होने वाली 10 व 11 दिसम्बर को दो दिवसीय महिला सरपंच मीट का हिस्सा बनेगी । नई दिल्ली के विश्व युवक केंद्र में आयोजित होने वाले समारोह में देशभर की लगभग 40 से अधिक उत्कृष्ट महिला सरपंच जिन्होंने अपने बलबूते विकास के नए आयाम स्थापित किये तथा क्षेत्रीय चुनोतियो का सामना करते हुए अपनी पंचायत को विशिष्ट पहचान दिलाई। इस कार्यक्रम का संचालन देश की जानी-मानी सरपंच भक्ति शर्मा जो अमेरिकी कंपनी की नौकरी छोड़ अपने गांव का विकास करने के लिए सरपंच बनी आज देश के लिए वह एक नजीर बन चुकी हैं भक्ति शर्मा जी इस समय भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव है।जनपद सोनभद्र के ऊंचडीह गांव प्रधान
अर्चना त्रिपाठी ने अपने गांव को गुमनामी के अंदर से निकलकर देश व प्रदेश में विशिष्ट पहचान दिलाई है तथा विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। गांव के विकास के लिए
विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया तथा सरकार के विभिन्न मानकों के आधार पर कार्य करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य किये। जिससे उनका चयन हुआ है। ज्ञातव्य भी है कि जनपद सोनभद्र के उँचडीह ग्राम प्रधान पहली बार सरपंच है तथा अपने गांव में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं । ग्राम प्रधान को दर्जनों से अधिक सरकारी व गैर सरकारी सम्मान से नवाजा जा चुका है। इस वर्ष दिल्ली में आयोजित हुई ‘सरपंच शी रिप्रेजेंट 2024’ में भी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है।

Leave a Comment