चिलकाना रोड स्थित खाता खेड़ी (वुडेन सिटी) मे खोखो के पास गुरुवार को दिनदहाड़े दो शातिर चोर एक्टिवा चुरा ले गए। जानकारी के लिए बता दे कि हाजी शहज़ाद द्वारा अपना एसेस एक्टिवा 125 खड़ा किया था जिसके थोड़ी देर बाद एक्टिवा गायब दिखा पास मे लगे सीसीटीवी कैमरा मे देखा गया तो पता चला कि शाम लगभग 5 बजे के आस पास दो अज्ञात चोर द्वारा गाड़ी का हैंडल खोलकर एक्टिवा को बैटरी रिक्शा मे उठा ले गए। हाजी शहज़ाद ने बताया कि घटना कि सूचना थाना मंडी मे दे दी गयी जिसके बाद पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द चोरो को पकड़कर जेल भेजा जाएगा ओर आपकी एक्टिवा आपके सपुर्द कर दी जाएगी।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़