लोकेशन धार मध्य प्रदेश
दिनांक 31.01.2025
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
थाना नौगांव व सायबर सेल धार पुलिस टीम द्वारा नशा मुक्ती अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को खतरनाक एमडी की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा।
टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 35.35 ग्राम अवैध एमडी कीमती 1,75,000/-रुपये का जप्त किया।
दोनों आरोपी सरदारपुर से इंदौर तरफ अवैध एमडी बैचने जाने के दौरान, चढे पुलिस के हत्थे।
आरोपियों का एक अन्य साथी फराज भी आया पुलिस गिरफ्त में।
विगत कई दिनों से धार शहर व आसपास के क्षेत्र में नशे के सौदागारो द्वारा नशें का व्यापार कर युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकलने के संबध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा नशे के व्यापार में लिप्त सभी तस्करों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पकडने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में जिले के समस्त एस.डो.ओ.पी./न.पु.अ. महोदय, थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 30.01.2025 को थाना नौगांव टीम को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि सरदारपुर के दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ एमडी लेकर सरदारपुर से इंदौर तरफ जा रहे हैं।
थाना नौगांव टीम द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। थाना नौगांव व सायबर सेल टीम व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए लबरावदा फाटे पर नाकाबंदी कर 02 व्यक्ति फिरोज व मुस्तफा को घेराबंदी कर पकड़ा, जिनकी तलाशी लेते आरोपी मुस्तफा के पास से 35.35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी मिली। उक्त दोनों आरोपियों व्दारा अवैध मादक पदार्थ एमडी के संबंध में पुछताछ के दौरान अपने एक अन्य साथी फराज का नाम बताया हैं। उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना नौगांव में अपराध क्रमांक 33/25 धारा 8/22 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधि. 1985 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों व्दारा अपने एक अन्य साथी फराज पिता अनवर से अवैध मादक पदार्थ एमडी खरीदना बताया गया था जिसे भी सायबर सेल व नौगांव पुलिस टीम व्दारा गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ की जा रही हैं।
तीनों आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। साथ ही ये पता लगाया जा रहा है कि वह एमडी कहां से लेकर आते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे। इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
क्र. नाम गिरफ्तार आरोपी
01 फिरोज पिता सादिक खान उम्र 21 वर्ष निवासी शिवाजी मार्ग सरदारपुर जिला धार
02 मुस्तफा उर्फ मुसा पिता रईस मंसुरी उम्र 19 वर्ष निवासी नाला चौपाटी बदनावर रोड सरदारपुर जिला धार
03 फराज पिता अनवर खान उम्र 28 वर्ष निवासी शिवाजी मार्ग सरदारपुर जिला धार
जप्त मश्रुका
1. 35.35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी किमती 1,75,000/- रुपये कुल मश्रुका कीमती 2,05,000/- रुपये
2. मोटर सायकल क्रमांक MP-45-BA-7292 कीमती 30,000/- रुपये
सराहनीय कार्य:- नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनिल शर्मा, उनि नरपत जमरा एवं सायबर शाखा प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल व सायबर शाखा व थाना नौगांव टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडिया न्यूज़ टीवी धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555