जगह जगह हुआ नव वर्ष का स्वागत

लोकेशन बेमेतरा

जगह जगह हुआ नव वर्ष का स्वागत

एंकर – बेमेतरा जिला के अंतर्गत जिला मुख्यालय सहित विभिन्न नगरो में नव वर्ष का धूमधाम से एवं हर्ष के साथ स्वागत किया गया

इसी के अंतर्गत नगर पंचायत देवकर में भी नव वर्ष का स्वागत धूमधाम के साथ किया गया

इसी क्रम में नगर पंचायत देवकर स्थित ब्राह्मण पारा मे बीते वर्ष को शानदार विदाई देते हुए नव वर्ष का हर्ष उल्लास के साथ स्वागत किया

जहाँ बड़े एवं बच्चे नव वर्ष के स्वागत पर जमकर थिरकते नजर आये , स्थानीय ब्राह्मण पारा देवकर मे सभी लोगो ने जमकर डीजे की धुन मे धुमाल मचाते नजर आये वही इस अवसर पर कई रोमांचक खेलो का आयोजन रखा गया था, जिसमें बैलून फुलाव बैलून फोड़ो प्रतियोगिता , अंताक्षरी प्रतियोगिता आदि रखा गया

वही सभी लोगो ने मिलकर कर रात्रि 12 बजे केक काटकर एवं आतिशबाजी के साथ नव वर्ष का स्वागत किया एवं एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दिया.।

Leave a Comment