जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की सभा निगाही जयंत में हुई
सोनभद्र समाचार ब्युरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
बेरोजगारी की समस्या का दंश झेल रहे नौजवानों के हित में रोजगार देने की बात पर हुई चर्चा
सोनभद्र। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की सभा बैढन स्थित निगाही जयंत में की गई। सभा में काफी दिनों से बेरोजगारी की समस्या का दंश झेल रहे नौजवानों के हित में रोजगार देने की बात पर चर्चा हुई जबकि निगाही एवं आसपास के क्षेत्र में अनेक ओवी हटाने की कंपनिया कार्य कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्कल कंपनी के एच,आर रंजीत सिंह व कंडोई कंपनी के शैलेश कुमार ये सभी अधिकारी भ्रष्टाचार मचाते हुए बेरोजगार युवाओं से भर्ती के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की जा रही है जबकि शासन प्रशासन द्वारा लिस्ट भी बनाई गई थी जो पुराने कंपनियां में कार्यरत बेरोजगार युवा कार्य कर रहे थे उनका लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी उन्हें दर,दर की ठोकरे खाने पर मजबूर किया जा रहा है और रोजगार देने के नाम पर हीलाहवाली करते हुए अन्य बाहर से भर्ती की जा रही है जब भी सिकल कंपनी के एच.आर से बात की जाती है तो यह तानाशाह रवैया अपनाते हुए अपना पल्ला झाड़ते हैं। श्री संतोष पांडे ने कहा कि कंपनी अधिकारी के इस तानाशाह रवैया को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बेरोजगार नौजवानों के हक की बात है जो हमेशा करते रहेंगे अगर इन बेरोजगार नौजवानों को रोजगार कंपनियों में नहीं मिला तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा एवं सिक्कल कंडोई के भ्रष्ट अधिकारी को जवाब देना होगा कि, जिस दिन यह बेरोजगार नौजवान सड़क पर उतरेंगे उस दिन इनका कंपनी में जाना दुश्वार हो जाएगा।
श्री संतोष पांडे ने कहा कि प्रशासन द्वारा लिस्ट से भर्ती की बात को परियोजना के जी, एम को भी अवगत कराया जा चुका है जल्द ही लिस्ट को लेकर सिक्कल व कंडोई कंपनी के अधिकारियों से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष पाण्डेय सोनेंद्र सिंह रघुवंशी,मुलाकात करेंगे।