खबर सहारनपुर से
सेंट्रल पार्क कॉलोनीवासी बोले—बिल्डर नहीं दे रहा बुनियादी सुविधाएं, आयुक्त को सौंपा पत्र
एसटीपी अधूरा, सड़कें टूटी, बाउंड्री में अवैध रास्ते; कॉलोनी अब तक एसडीए को नहीं हुई हैंडओवर
सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित सेंट्रल पार्क कॉलोनी के निवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं। कॉलोनीवासियों ने मंडलायुक्त को पत्र सौंपकर बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। कॉलोनी वर्ष 2006-07 में सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) द्वारा मानचित्र संख्या-468 के तहत स्वीकृत की गई थी, लेकिन आज तक इसे एसडीए को हैंडओवर नहीं किया गया है।
निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में रहने वाले 125 से अधिक परिवार बगैर एसटीपी, टूटी सड़कों और जर्जर नालियों के बीच रह रहे हैं।
समस्याएं जो कॉलोनीवासियों ने उठाईं:
1. कोई कार्यवाही नहीं:
कॉलोनीवासियों ने 24 अप्रैल 2024 व 12 दिसंबर 2024 को विकास प्राधिकरण को पत्र लिखे, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
2. एसटीपी अधूरा:
बिल्डर ने आज तक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बनाया। सिर्फ एक कच्चा गड्ढा है, जो अब नालियों में ओवरफ्लो होकर बदबू व मच्छरों का कारण बन रहा है।
3. सुरक्षा संकट:
स्वीकृत मानचित्र में सिर्फ दो गेट थे, लेकिन आसपास के लोगों ने बाउंड्री तोड़कर बिल्डर की मिलीभगत से अवैध रास्ते बना लिए हैं, जिससे सुरक्षा खतरे में है।
4. टूटी सड़कें व नालियां:
कॉलोनी की सड़कें, पुलिया और नालियां बेहद दयनीय स्थिति में हैं। शिकायतों के बावजूद बिल्डर ने कोई सुध नहीं ली।
कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि यदि बिल्डर उपयुक्त कार्यवाही नहीं करता है, तो उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त कर प्राधिकरण द्वारा सभी कार्य संपन्न कराए जाएं। उनका कहना है कि जल निकासी की समस्या ने जीवन दूभर कर दिया है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़