जमुनादास आर्य कन्या स्कूल के पास हसीना मस्जिद के पास मिनी ट्यूबवेल खराब होने से गणपत सराय नीम तला पुरानी मंडी टोलो वाला मोहल्ला में पानी की समस्या हो गई थी क्षेत्र वासियों ने पार्षद मंसूर बदर को समस्या के बारे में बताया ट्यूबवेल का बिजली का एक फेस भी खराब था पार्षद मंसूर बदर ने sdo अंबाला रोड विद्युत से बात कर ट्यूबवेल के फेस को ठीक करवाया और महाप्रबंधक जल से वार्ता कर आज हो खराब मोटर को बदलवाने का काम शुरू करवा दिया है!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़