खबर सहारनपुर से ब्रेकिंग न्यूज़
समाजसेवी विजयकांत चौहान की माता जी का हुआ देहांत
सहारनपुर। वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के संस्थापक एवं गौ देवी गोशाला मंदिर के संस्थापक जूनियर भगत सिंह विजय कांत चौहान की माता कृष्णा देवी जी का स्वर्गवास मंगलवार सुबह क़रीब दस बजे हो गया है। जानकारी के मुताबिक कल बुधवार को अंतिम संस्कार नुमाइश कैम्प शमशान घाट में किया जाएगा क्योंकि विजय कांत चौहान के छोटे भाई मंगलानंद स्वामी जी द्वारकाधीश गए हैं जो आज रात्रि को अपने आवास पहुंचेंगे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़