रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव
सेवड़ा विधायक ने 4 लाख लागत के सतसंग भवन किया भूमि पूजन
दतिया 06 अप्रैल 2025/ सेंवढा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने नगर वासियों की मांग पर गायत्री मंदिर सेवढा में सत्संग भवन बनाने हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छा निधि से 4 लाख स्वीकृत कराए। जिसका आज उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश चौधरी के अलावा लव कुश सिंह गुर्जर, आलोक सिंह परिहार, भगवत सिंह चौहान, प्रवीण गोस्वामी, धीरेंद उदैनियां, नरेन्द्र श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता, डी एस यादव, पवन पाठक, हरनारायण सैन,चंद्रपाल सिंह यादव, नीरू सिंह चौहान, आदि उपस्थित रहे ।
विधायक श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सतसंग भवन बनने से श्रद्धालुओं एवं मंदिर पर आने वाले बुद्धिजीवी वर्ग को सतसंग करने के अवसर मिलेंगे। जिससे सकारात्मक भाव के साथ साथ लोगों का धर्म के प्रति रुझान बढेगा तथा इसके माध्यम से झान का आदान प्रदान संभव होगा। उन्होने कहा कि इस भवन के लिए राशि की कमी होती है तो मुझे अवगत करायें और राशि उपलब्ध कराई जायेगी ।
कार्यक्रम में मंदिर के पंडित द्वारा विधिवत रूप से पूजन करवाया गया। तत्पश्चात विधायक अग्रवाल ने पट्टिका का अनावरण कर सत्संग भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन द्वारा सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जप्रतिनिधिण्गण, नगरवासियों एवं उपस्थित जनों के साथ विधायक अग्रवाल ने भोजन ग्रहण किया।