G-2P164PXPE3

सहारनपुर में दर्दनाक प्रेम कहानी का अंत: प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के सामने दी जान

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश —

प्रेम के नाम पर एक बार फिर उत्तर प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुरड़ीखेड़ा-बारूगढ़ मार्ग पर खेत में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोद में ही दम तोड़ दिया। युवक ने अपने ही दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी।

प्रेम में पागल समरेज़ ने प्रेमिका के सामने किया आत्मघात

 

मृतक युवक की पहचान समरेज़ के रूप में हुई है। वह अपनी प्रेमिका को खेत में बुलाकर घर से भागने और दूर कहीं बस जाने का दबाव बना रहा था। लेकिन युवती इस फैसले को मानने को तैयार नहीं थी क्योंकि उसका किसी और से रिश्ता तय हो गया था।

निर्णय न कर सकी लड़की, फांसी पर झूल गया युवक

 

प्रेमिका के असमर्थता जताने के तुरंत बाद युवक ने उसे धमकी दी कि अगर तुम नहीं चलोगी तो मैं अपनी जान दे दूंगा।

लड़की कुछ सोच पाती, इससे पहले ही समरेज़ ने दुपट्टे से फंदा बनाकर जान दे दी।

गोद में सिर रखकर देर तक रोती रही प्रेमिका

 

युवक के प्राण त्यागने के बाद युवती देर तक उसकी गोद में सिर रखकर रोती रही। राहगीरों ने जब खेत में उसे बेसुध बैठा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई।

प्रशासन और समाज के लिए सोचने वाली बात

 

सूत्रों के अनुसार यह मामला अंतरधार्मिक प्रेम संबंध का था, जिस कारण सामाजिक दबाव और पारिवारिक विरोध इस त्रासदी का कारण बना।

प्रेमी युगल के परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे।

पुलिस जांच जारी

 

थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

वहीं युवती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन हर पहलू की जांच की जा रही है

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment