
छुटमलपुर दर्पण न्यूज के मुख्य कार्यालय कस्बा छुटमलपुर में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फुरकान मलिक पत्रकार व कानूनी सलाहकार वकील नफीस अहमद व वकील मुदस्सिर भाई कानूनी सलाहकार व छुटमलपुर दर्पण न्यूज के मुख्य संपादक नटराज उर्फ नीटू सैनी ने छुटमलपुर दर्पण न्यूज परिवार के सभी पदाधिकारी व पत्रकारो ने मिलकर छुटमलपुर दर्पण न्यूज़ का जन्मदिन केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया मुख्य संपादक नीटु सैनी जी ने कहा कि आप सभी मेरा परिवार हैं हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं दुख सुख में हम एक दूसरे के साथ रहेंगे मेरे जितने भी पत्रकार भाई हैं मुझे आप आधी रात को आवाज लगाएंगे मैं तन मन से आपके साथ रहूंगा और सभी ने अपने सुविचार रखें इस मौके पर हमारे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार फुरकान मलिक जी ने पत्रकारिता के बारे में मीटिंग में मौजूद पत्रकारों को बताया और समझाया इस मौके पर छुटमलपुर दर्पण न्यूज़ के पत्रकारो के अच्छे कार्यों को देखकर मुख्य संपादक, नीटु सैनी ने सह संपादक, राहुल सैनी और संपादक, सुनील गर्ग को व क्राइम सचिव मेहरबान अली व मंडल प्रभारी फुरकान मलिक, जिला प्रभारी नीरज कुमार, जिला संवाददाता रजनीकां, सहारनपुर क्राइम रिपोर्टर अभिषेक सिंह, बेहट तहसील प्रभारी संदीप चौहान, देहात प्रभारी हिना कौशर, उत्तराखंड प्रभारी ग्यारह सिंह चौहान, देहरादून थाना प्रभारी सुनील गुप्ता व सभी क्षेत्रों से आए हुए सभी पत्रकारो ने अपने विचार रखें नौशाद अली पत्रकार, जुल्फान भाई और सभी का फूल माला पहनकर स्वागत किया और बधाई दिया इस मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़