
अधिष्ठाता ने विभागों में एकेडमिक गतिविधियों का किया निरीक्षण
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव
आज दिनांक 31/01/2025 को अधिष्ठाता डॉ.आर.के.एस.धाकड़ द्वारा गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय में एकेडमिक कार्यों की समीक्षा हेतु आज विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.सुधीर सक्सेना व सहायक अधीक्षक डॉ.प्रवेश सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता द्वारा मेडिसिन विभाग में पहुंचकर इंटर्नशिप छात्र-छात्राओं की उपस्थिति देखी व उनके द्वारा विभागों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।
अधिष्ठाता द्वारा इंटर्नशिप इंचार्ज डॉ.धर्मेंद्र तिवारी को निर्देश दिए हैं कि एनएमसी के नियमानुसार इंटर्नशिप की पोस्टिंग लगे, साथ ही प्रतिदिन के कार्यों को लॉगबुक में अंकित किया जाए।
पीजी टीचिंग की बेहतरी के लिए अधिष्ठाता द्वारा प्राध्यापक डॉ.अर्चना कंसल को निर्देशित किया कि पीजी छात्र-छात्राएं चिकित्सकीय कार्यों के साथ अकादमिक कार्य भी करें, यह जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष के साथ-साथ इंचार्ज की भी है।
तत्पश्चात अधिष्ठाता द्वारा मेडिसिन विभाग में इलाजरत चिकित्सा छात्रों के स्वास्थ्य की जानकारी ली व उचित चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया।
तत्पश्चात अधिष्ठाता द्वारा कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग का निरीक्षण किया गया। यहां उनके द्वारा इंटर्नशिप छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ एंटी रैबीज वैक्सीन की उपलब्धता का जायजा लिया।
अधिष्ठाता द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सकीय कार्य के साथ अकादमिक कार्य भी सतत रहने चाहिए। अधिष्ठाता डॉ.आर.के.एस.धाकड़ द्वारा बताया गया कि समय-समय पर अकादमिक विषयों पर विभागों में निरीक्षण होते रहेंगे, साथ ही फेकल्टी की टीचिंग ऑडिट भी भविष्य में की जायेगी।