ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
पीएम श्री के. वि.14 जीटीसी सुबाथू मैं पराक्रम दिवस एवम् पीपीपी सी 2025 के अन्तर्गत जिला स्तरीय लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
पीएम श्री 14 ज़ीटीसी के.वि.सुबाथू में दिनांक 23-01-2025 को जिला स्तरीय लिखित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई, पाइन ग्रोव स्कूल सुबाथू, टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल,ज़वाहर नवोदय विद्यालय,पीएम श्री के.वि. कसौली,पीएम श्री के.वि.सुबाथू सहित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया।
पराक्रम दिवस और पीपीसी 2025 के अंतर्गत भारत हैं हम श्रृंखला के पांच एपिसोड छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाए गए। जिसकी उचित बैठक व्यवस्था पी एम श्री के वि सुबाथू द्वारा की गई। तद उपरांत दिखाए गए पांच एपिसोड पर आधारित लिखित प्रश्नोतरी के प्रश्न पत्र छात्रो को हल करने के लिए दिए गए। छात्रों को इन विषयों पर अपने ज्ञान और समझ का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। प्रतियोगिता में प्रश्नों का स्तर काफी उच्च था, जिसने छात्रों की बुद्धिमत्ता और ज्ञान को परखा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीयों कनकलता राणा और देवांशी ने अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई के छात्र दिवेश रहे। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर विदयालय की प्राचार्या श्रीमती आशा चौधरी ने कहा, “यह प्रतियोगिता छात्रों को अपने ज्ञान और समझ को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है। हमें उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।”
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम के संयोजक श्री सुनील कुमार भाटीवाल पीजीटी भूगोल और सुश्री सुषमा पीजीटी अंग्रेजी, डॉ पंकज कपूर पीजीटी हिन्दी अन्य सभी अध्यापकों का सहयोग रहा ।