नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
महज थाना से 500 मीटर दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही अभिषेक कुमार पहूंचे मदद न्याय दिलाने
हजारीबाग:बहुत ही गंभीर मामला महज 500 मीटर कटकमसांडी थाना के पास बहुत ही बड़ा घटना घटा ना पुलिस पहुंची ना कोई और जैसे ही पता चला समाजसेवी अभिषेक कुमार और मुखिया जी और टीम पहुंची साथ में पूरा घर अस्त व्यस्त अनवर खान की पत्नी को लेकर पहुंचे सीएचसी अस्पताल वहां नहीं संभाला तो रेफर करवाया अभिषेक कुमार ने सदर अस्पताल महिला के साथ बहुत ही बड़ा मारपीट हुआ घर में घुस कर चार-पांच लोग घर में घुसकर मारपीट किया और जबरन उठाकर लेकर जा रहे थे पति को पीड़िता ने बताया बच्चा को भी मारा बुरी तरह से जानलेवा हमला किया पीड़िता के हालत गंभीर