
यमुनानगर में विधायक ने किया तीन दिवसीय गीता जंयती महोत्सव का शुभारंभ
महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में दर्शक रहे मौजूद।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा बने मुख्य अतिथि।
उन्होंने हवन-पूजन कर कार्यक्रम का उद्धाटन किया।
जिसमें जिले भर से आये हुए सरकारी व निजी स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया ।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी डा. मनोज कुमार ने नन्हें मुन्ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढाया ।
महोत्सव में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार व सत्ता पक्ष के पूर्व महापौर मदन चौहान,अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा नगराधीश पीयूष गुप्ता सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
जिले से लगभग 3500 विद्यार्थी इसमें हिस्सा ले रहें हैं।
जब वंदे भारत न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने कुछ निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों से यह पूछा कि गीता जंयती क्यों बनाई जाती है, भगवत गीता किसने लिखी,गीता में कितने अध्याय और श्लोक हैं आदि
तो निजी स्कूलों के बच्चे सरकारी स्कूलों से फिसड्डी साबित हुए,
और तो निजी स्कूल के एक दो अध्यापक ही सही जानकरी दे पाये, सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने बखूबी विद्यार्थियों को गीता के बारे में शिक्षित किया हुआ था।
महोत्सव को भव्य बनाने के लिए प्रदेश भर के प्रख्यात कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण किया।
तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न एन जी ओ के स्टाल भी लगे हुए थे।
जिसमें आयुष विभाग से दीपक बडोला की देखरेख में योग एवं आयुर्वेद का सुंदर स्टाल लगा हुआ था
साथ ही सोलर लाइट और नान प्लास्टिक बैग के स्टाल आदि प्रमुख थे।
आने वाली 11तारीख को रेलवे-स्टेशन चौंक से एक भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी जिसका शुभारंभ हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा अपने कर कमलों से करेंगें।
यमुना नगर से ब्यूरो चीफ
संदीप गाँधी की रिपोर्ट