थाना आंतरी पुलिस की अवैध हथियार रखने वाले बदमाश के खिलाफ कार्यवाही

संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव 

 

रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को पकड़कर उससे 315 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड के किया जप्त

 

ग्वालियर। 23.01.2025 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध हथियार रखने वाले के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में *अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा* द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर अवैध हथियार रखने वालांे के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी आंतरी निरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा* के द्वारा थाना बल की टीम को क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर अवैध हथियार रखने वालांे के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। दिनांक 22.01.2025 को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम को मकोडा तिराह सम्राट होटल के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की गाडी देखकर चाय टपरी के पीछे छिपने का प्रयास करने लगा, जिसे फोर्स की मदद से घेरबंदी कर पकडा गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम व पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम नयागांव थाना इंदरगढ जिला दतिया हाल गोसपुरा न. 01 ग्वालियर का रहने वाला बताया गया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक 315 बोर का कट्टा खुरसा हुआ व जींस की पेंट की जेब में एक 315 बोर का जिंदा राउंड मिला। उक्त व्यक्ति का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट तहत दण्डनीय होने से आरोपी के पास से मिला 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना आंतरी में अप0क्र0-13/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

*बरामद मशरूका:-* 315 बोर का देशी कट्टा, 01 जिंदा राउण्ड।

 

*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी आंतरी निरी0 देवेन्द्र मिश्रा, प्र.आर0 हरवेन्द्र जादौन, आर0 संदीप यादव, बृजमोहन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment