मीराबाई का अपमान नहीं सहेगा क्षत्रिय समाज शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी 

मीराबाई का अपमान नहीं सहेगा क्षत्रिय समाज शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

राजस्थान। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी महान संत मीरा बाई को लेकर दिये गये आपत्तिजनक बयानों के बाद विवादों में आ गये है। दरअसल, सीकर में स्वामी दयानन्द सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल रहे अर्जुनराम मेघवाल ने मीरा बाई के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि मीरा बाई के पति एक वर्ष बाद खानवा के युद्ध में मारे गए, फिर उनके देवर राणा बने एवं उन पर शादी के लिए दबाव बनाकर तंग करने लगे, ऐसी बातों को इतिहास में दर्ज नहीं किया गया। हम इतिहास

में संशोधन करेंगे। ऐसा बोलकर उन्होंने स्वामी सुमेधानंद से भी सहमति ली है। अर्जुनराम के इस वक्तव्य से क्षत्रीय समाज में गहरा रोष व्याप्त हो गया है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी , क्षत्रीय सभा बीकानेर संभाग के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने केन्द्रीय कानून मंत्री के इस वक्तव्य पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अर्जुनराम मेघवाल का यह वक्तव्य अनुचित है, इतिहास से परे है। तेहनदेसर ने कहा कि इससे महान संत मीरा बाई के अनन्य भक्तों की आत्मा आहत हुई है। क्षत्रीय समाज इस वक्तव्य के लिये केन्द्रीय मंत्री का पुरजोर विरोध करता है। वे इस बयान पर खेद प्रकट करें अन्यथा आक्रोशित राजपूत युवा 36 कौम को साथ लेकर कोई बड़ा निर्णय करेगा जिसकी जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की होगी।

Leave a Comment