नकली हाइब्रिड मक्का बीज DKC 9081 , 9881 परलकोट क्षेत्र में किसानों को बेचा गया किसान द्वारा कबूलनामा

पखांजूर, कांकेर, छत्तीसगढ़ 

परलकोट क्षेत्र में नकली बीज गिरोह सक्रिय है हाल ही में कापसी क्षेत्र के निवासी द्वारा हमसे संपर्क कर इस सनसनीखेज खबर को बताया है कि कैसे उसे DKC 9081, 9881 हाइब्रिड मक्का बीज पखांजूर क्षेत्र में संचालित संचालक द्वारा उसे थमाया गया।किसान ने बताया कि उससे बीज पैकेट का मुल्य भी अधिक 2500से 3000/-रू प्रति पैकेट लिया गया है।जिसका किसान जब अपने खेत में बुवाई किया गया तो अंकुरण दर 30% से 40% भी नहीं हुआ है। किसान द्वारा जब फोन करके दुकानदार को बताना चाहा तो दुकानदार फोन नहीं उठा रहा है । किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है एवं कृषि विभाग, जनप्रतिनिधियों, किसान संघ से मदद की गुहार लगाई है।

अब देखने वाली बात होगी कि कब तक अन्नदाता किसान को उचित मुआवजा राशि एवं न्याय मिल पाएगा। किसान को न्याय नही मिल पाया तो हम इस खबर को पूरे भारत मे हमारे चैनल के माध्यम से देशभर के किसानो को बार बार दिखाते रहेगे ताकि शासन प्रशासन से किसानो को न्याय मिल पाए और ऐसे दुकानदारो के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो

Leave a Comment