एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में नई मंडी थानाप्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बघे

खबर सहारनपुर मंडल से

एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में नई मंडी थानाप्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बघेल एक से बढ़कर एक काम को अंजाम दे रहे,नई मंडी पुलिस की सफलताओं में एक ओर सफलता हुई सुमार

नई मंडी थानाप्रभारी दिनेश सिंह बघेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजकुमार बालियान, उ0नि0  मोहित सिहं, उ0नि0 अनिल कुमार तोमर, उ0नि0 शुभम चौहान,उ0नि0 करन कुमार,है0का0 सुशील कुमार,है0का0  तेजवीर सिहं,है0का0 जयवीर सिहं,का0 कुलदीप कुमार,का0 अजय कुमार,का0 हिमांशु चौधरी,का0 कुलदीप कुमार ने मुठभेड़ में शातिर 25 हजारी बदमाश को घायल कर किया गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर।
एसएसपी अभिषेक सिंह जैसे अफसर पुलिस विभाग की आन बान और शान हैं जिले में उनकी अभी तक कि पारी निश्चित ही यादगार एवं अनूठी बनी हुई हैं।एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में नई मंडी थानाप्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बघेल एक से बढ़कर एक काम को अंजाम दे रहे हैं।तो वही आज कल अपराधी अपराध करने के नए नए तरीके इजाद करने की रणनीति बनाते हैं लेकिन दिनेश सिंह बघेल की तेजतर्रार कार्यप्रणाली के सामने यह अपराधी बेबस हो जाते हैं।दिनेश सिंह बघेल अपनी लगन मेहनत एवं तत्प्रता के दम पर शीर्ष अधिकारियों को विश्वास मे लेकर सदैव बेहतर काम करने का प्रयास भी करते हैं और उसमे सफल भी होते हैं ओर आज भी एसएसपी अभिषेक सिंह कुशल मार्गदर्शन में थाना नई मंडी प्रभारी दिनेश सिंह व उनकी टीम ने उपनिरीक्षक राजकुमार बालियान, उ0नि0  मोहित सिहं, उ0नि0 अनिल कुमार तोमर, उ0नि0 शुभम चौहान,उ0नि0 करन कुमार,है0का0 सुशील कुमार,है0का0  तेजवीर सिहं,है0का0 जयवीर सिहं,का0 कुलदीप कुमार,का0 अजय कुमार,का0 हिमांशु चौधरी,का0 कुलदीप कुमार आदि ने सफलता प्राप्त करते हुए लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एवं थाना नई मण्डी से चैन स्नैचिगं के अभियोगं में वांछित एवं जनपद स्तर पर 25000 रु0 के ईनामी बदमाश को दौराने पुलिस मुठभेड़ मय एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद मोटर साईकिल स्पेलेण्डर बिना नम्बर की मय 9000 रु0 नगद के साथ किया गिरफ्तार किया हैं।पकड़ा गया बदमाश एक शातिर अपराधी हैं जिसके खिलाफ पूर्व में करीब दो दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा वांछित एवं ईनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी मु० नगर के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा लूट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले एवं थाना नई मण्डी जनपद मु० नगर के चैन स्नैचिगं के अभियोगं में वांछित एवं 25,000 रु0 के ईनामी अभियुक्त दिनेश मोदी पुत्र भाविन मोदी निवासी रहीमनगर ढिढौली थाना मडियाव लखनऊ मूल पता सिद्देसर मन्दिर के पास थाना सधौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 35 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 572/2024 धारा 304 (2)/317 (2) बीएनस थाना नई मण्डी जनपद मु०नगर को दौराने पुलिस मुठभेढ घायल अवस्था में ए टू जैड रोड से सहावली वाले रास्ते पर करीब 50 मीटर की दुरी पर से दिनांक 04.01.2025 को मय एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद मोटर साईकिल बिना नम्बर की मय 9000 रु0 नकद से गिरफ्तार की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।घटना का संक्षिप्त विवरणः-दिनांक 01.12.2024 को वादी राजेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र सहदेव सिहं निवासी 72/19 अग्रसैन बिहार थाना नई मण्डी जनपद मु० नगर ने लिखित तहरीर दी कि दिनांक 30.11.2024 को अज्ञात मोटर साईकिल सवार बदमाशों द्वारा अग्रसैन बिहार से वादी की चैन तोडकर भाग गये हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 572/24 धारा 304 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा थाना सिखेडा जनपद मु०नगर क्षेत्र में भी एक घटना को अंजाम दिया था। विवेचनात्मक कार्यवाही से दिनांक 08.12.2024 को अभियुक्त दिनेश मोदी पुत्र भाविन मोदी निवासी रहीमनगर ढिढौली थाना मडियाव लखनऊ मूल पता सिद्देसर मन्दिर के पास थाना सधौली जनपद सीतापुर आदि 02 नफर प्रकाश में आये। जिसमें से एक नफर अभियुक्त को मय उक्त घटना से सम्बन्धित 4000 रु0 नगद के साथ दिनांक 08.12.2024 को गिरफ्तार कर जिला कारागार मु० नगर भेजा गया। तथा अभियुक्त दिनेश मोदी उपरोक्त लगातार थाना नई मण्डी व थाना सिखेडा के अभियोगों में वांछित चल रहा था। जोकि पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था और न ही मा०न्याया० में आत्मसमर्पण कर रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मु० नगर द्वारा जनपद स्तर पर 25,000 रु० की धनराशि का पुरस्कार घोषित किया गया। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गयी। दिनांक 04.01.2024 को दौराने चैकिगं पुलिस मुठभेढ में अभियुक्त दिनेश मोदी पुत्र भाविन मोदी निवासी रहीमनगर ढिढौली थाना मडियाव लखनऊ मूल पता सिद्देसर मन्दिर के पास थाना सौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 35 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 572/2024 धारा 304(2)/317 (2) बीएनस थाना नई मण्डी जनपद मु०नगर को दौराने पुलिस मुठभेढ घायल अवस्था में ए टू जैड रोड से सहावली वाले रास्ते पर करीब 50 मीटर की दुरी पर से दिनांक 04.01.2025 को मय एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद मोटर साईकिल बिना नम्बर की मय 9000 रु0 नकद के साथ घायल अवस्था में गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment