कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
कन्नौदः नगर कन्नौद के वार्ड क्रमांक 1 के शिव धाम कॉलोनी में बने रोड का लोकार्पण एवं पशुपतिनाथ कॉलोनी में पानी की टंकी का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा द्वारा किया गया, शिव धाम कॉलोनी मैं रोड बनने से कॉलोनी वासियों को बारिश में होने वाले कीचड़ और गर्मी में धूल से निजात मिलेगी एवं पानी की टंकी बनने से सभी घरों में नलों में प्रेशर से पानी आएगा जिससे पानी की समस्या भी हल होगी ,इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राधेश्याम जाट महिला मोर्चा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष अनोखी चौहान, जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संदीप धुत, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम खत्री, जनपद सदस्य रामनिवास भाकर, हुकम पटेल, जेपी जाट, प्रवीण धुत, पप्पू फड़ोलिया ,नगर पंचायत के सभी पार्षद गण, प्रफुल्ल अग्रवाल, संजय तापड़िया, ओम प्रकाश टांडी, जगदीश मालवीय, सुमेर सिंह दरबार, सचिन टांडी ,सागर दरबार, रामस्वामी ,भुरू सोनावा, प्रवीण चौधरी, ओम प्रकाश हुरकट, नर्मदा प्रसाद गौर, मुकेश शर्मा, कृष्ण गोपाल परमार, मूलचंद सहित अनेक कॉलोनी वासी एवं नागरिक उपस्थित रहे ,