“ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं:सुरेश तिवारी
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। शनिवार को पं0 विद्याधर कालेज कबरी में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने भाग लिया । निर्धारित आकृतियों को तय समय- सीमा में सुन्दर एवं आकर्षक चित्र बनाकर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा बिखेरी ।
नियत परीक्षकों द्वारा जांचोपरांत वरीयता के आधार पर रानी सिंह (कक्षा-9) प्रथम , वन देवी (कक्षा-9) द्वितीय एवं प्रिया पटेल (कक्षा-9) तृतीय स्थान प्राप्त की। इन छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। निरक्षण के दौरान विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी ने कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। इसलिए विद्यालयों में ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए।”
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी , श्रवण कुमार पाण्डेय, कृष्णदेव ,अनुराग त्रिपाठी, मनीष कुमार दूबे, सगीर खां,चन्द्रभान ,राजू प्रसाद ,अमित कुमार ,आदित्य शर्मा,पूजा पाण्डेय ,इन्द्रावती मौर्या,पूजा सिंह, निधि सिंह ,पूजा, आरती ,श्वेता सिंह, आदि उपस्थित रहे।