
खबर सहारनपुर से
सहारनपुर पार्षद मंसूर बदर ने सी सी निर्माण पर बयाँ देते हुए कहा, “हमारे क्षेत्र में सी सी निर्माण का काम जोरों पर है। यह निर्माण हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे हमारे क्षेत्र की सड़कें और गलियां सुधरेंगी।
उन्होंने आगे कहा, “हमने सी सी निर्माण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं और हम उनका क्रियान्वयन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमारे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं
पार्षद मंसूर बदर ने कहा, “सी सी निर्माण के लिए हमने कई स्थानों पर काम शुरू कर दिया है। हमारे क्षेत्र के लोगों को जल्द ही बेहतर सड़कें और गलियां मिलेंगी
उन्होंने आगे कहा, “हमारे क्षेत्र के विकास के लिए हमने कई योजनाएं बनाई हैं और हम उनका क्रियान्वयन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमारे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं।
13 फरवरी को शब्बे बारात को देखते हुए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के प्रयासों से दबनी वाला कब्रिस्तान में लगी हाइमास्क लाइट,रविदास जयंती की शोभा यात्रा को देखते हुए बूढ़ी माई चौक को सीसी करवाया गया बोले मंसूर हिंदुस्तान की परंपरा है कि मिलजुल कर त्यौहार मनाया जाए!
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और पार्षद दल के प्रयासों से दबनी वाला कब्रिस्तान में चोरी हुई हाइ मास्क लाइट के स्थान पर हाई मास्क लाइट लगवाई गई है जिससे जब परिजन अपने लोगो की कब्र पर फातिया देने आए तो उनको दिक्कत ना हो पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि शब्बे बारात और रवि दास जयंती और रमज़ान की तैयारियों के लिए पार्षद समीर अंसारी,पार्षद इजहार मंसूरी,पार्षद सईद सिद्दीकी,पार्षद गुलज़ेब खान,पार्षद ज़फ़र अंसारी, पार्षद आसिफ अंसारी,पार्षद रईस पप्पू,पार्षद डॉक्टर मंसूर, पार्षद ऐडवोकेट जावेद, पार्षद मोहर्रम अली पप्पू मेयर डॉक्टर अजय सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान से मिले थे नगर और 32 गांवो में कब्रिस्तानों में सफाई स्ट्रीट की व्यवस्था हो रही है दबनी वाला में पिछले 25 दिनों झाड़ झाड़ियां की सफाई हो रही है और नई हाइ मास्क लाइट की व्यवस्था की गई है रविदास जयंती को देखते हुए शोभा यात्रा के रूट जाटव नगर मंदिर मार्ग के पास बूढ़ी माई पुलिया के पुल को सीसी करवाया गया जिससे झाकियां निकलने में दिक्कत ना हो पार्षद मंसूर बदर ने सभी की और से मेयर और नगर आयुक्त का आभार प्रकट किया!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़