आज ग्राम जलालपुरा में चौ जगदीश जी व चौ विकाश जी ने चेयरमैन डाक्टर अंशुल डागर के साथ हेल्थ केम्प का फीता काट कर उद्धघाटन किया
मां जगदम्बा सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डाक्टर अंशुल डागर ने बताया कि केम्प में, शुगर कि जाँच,बी.पी कि जाँच,शरीर के तापमान कि जाँच,शरीर में आक्सीजन कि जाँच फ्री कि जा रही है और साथ ही साथ केम्प में आने वाले 196 मरीज़ो को तीन दिन कि निःशुल्क दवाई दी जा रही है
आयुष्मान योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया।।
इस मौक़े पर डाक्टर अंशुल डागर,डाक्टर अभिषेक सैनी , श्रीपाल जी, अंकित जी , अंकित विधूड़ी जी ,डाक्टर असद ,आशीष राठौर, मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़