वोट जैसे कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगें हम:जिला निर्वाचन अधिकारी
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
15वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य तरीके से हुआ आयोजन
एक निष्पक्ष वोट, करता है लोकतंत्र का निर्माण- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर स्वच्छ लोकतंत्र का करें चयन-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 व सुपर वाईजर को जिलाधिकारी ने प्रमाण देकर किया सम्मानित
मतदाता जागरूकता हेतु बाइक रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता दिवस पर बनायी गयी रंगोली व चित्रकला का जिलाधिकारी ने किया अवलोकन और की सराहना
सोनभद्र। 15वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य तरीके से आयोजन शनिवार कलेक्ट्रेट परिसर सोनभद्र में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने दीप प्रज्जवलन कर व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मंचासीन अधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर व बैच अलंकृत कर स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ ही देशभक्ति गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व जनमानस को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी और उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य है कि एक बेहतर जनप्रतिनिधि के चुनाव हेतु अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करें, जितने अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव होगा, उतना ही अच्छा विकास होने के साथ ही हमें व आप को समझने वाला योग्य जनप्रतिनिधि का चयन होगा। इसलिए मतदाता जागरूकता अभियान के साथ ही स्वीप जैसे कार्यक्रम के माध्यम से जनपद स्तर पर मताधिकार के प्रति लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करने का कार्य किया जाता है और मतदान पर्ची को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, शोसल मीडिया के साथ ही विभाग द्वारा प्रचार के जो भी माध्यम है, के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाता है, उन्होंने कहाकि हम वोंट दें, इसके लिए जरूरी है कि मतदाता सूची में नाम होना भी जरूरी है, इसके लिए 18 वर्ष की आयु को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए वर्ष में माह के तीन-तीन अभियान चलाकर नाम को जोड़ने, घटाने व संशोधन आदि का किया जाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता बनना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा मतदान करना जरूरी है, जो आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग हैं, उनको तब तक चुनाव लड़ने से वंचित नहीं किया जा सकता, जब तक वो आपराधी सिद्ध न हो जायें, ऐसे लोग जो चुनाव लड़ते हैं, उनके सम्बन्ध में शपथ पत्र के माध्यम से उनसे विवरण लिया जाता है कि कहींे किसी अपराध में नामित तो नहीं हैं और इसकी सूचना राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाता है, जिससे मतदाता वर्ग को जानकारी हो कि उसकी पृष्ठभूमि क्या रही है। वोट देना एक पवित्र कार्य है, नैतिकता का भी उसमें हमें ध्यान रखना चाहिए, हमें किसी चिज से प्रभावित हुए बिना जो प्रत्याशी है, उसका जाति, धर्म क्या है वह हमें आर्थिक लाभ दे सकता है या नहीं इस बात का ध्यान न देकर हमें एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करना चाहिए। जो लोग यहां आये हैं, इन सारी बातों को सुने हैं, वो आगामी दिनों में लोक सभा, विधान सभा व पंचायत जैसे चुनाव हों, उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा जरूरी लें और पास-पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आज यहां पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से सुन्दर रंगोली द्वारा देश के मजबूत लोकतंत्र को प्रस्तुत किया गया है और मतदान के मूल्य को बताया गया है, आपका मत एक स्वच्छ व सुन्दर लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता है। इस मौके विद्यालयों के 05 छात्र-छात्राओं द्वारा 01 जनवरी,2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन-पत्र जिलाधिकारी को दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता हेतु बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये और स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली, चित्रकला का अवलोकन किये, उसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए सराहना भी किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में मतदाता सूची तैयार करने में सराहनीय कार्य करने में बी0एल0ओ0, सुपर वाईजर, निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक सुनील कुमार श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, राजकुमार को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, तहसीलदार सदर अमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सिद्दीकी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।