राष्ट्रीय मतदाता दिवस” निकली गई ‘मतदाता जागरुकता रैली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस” निकली गई ‘मतदाता जागरुकता रैली

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र।
राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गाँधी
विद्यापीठ- एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत 25 जनवरी 2025 को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर ‘मतदाता जागरुकता अभियान’ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों सहित अनेक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मतदान के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने के लिए जनजागरण रैली निकालकर क्षेत्रीय नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया। रैली में शामिल स्वयंसेवक एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर से होते हुए शापिंग काम्प्लेक्स सहित विभिन्न चौराहों पर रूक-रूक कर स्थानीय निवासियों के साथ परिचर्चा किया। इस दौरान एनटीपीसी शक्तिनगर प्रबंधन के निर्देशन पर सड़क सुरक्षा व जागरूकता का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभाकर लाल, अजय लक्ष्मी और डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत प्रशांत कुमार विश्वकर्मा ने सभी सहभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन ‘राष्ट्रगान’ गायन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विशाल कुमार, हरिओम सोनी, वंशिका सिंह, हिमांशु, पंकज, आर चित्रा, पल्लवी, राहुल सोनी, किशोरलाल, विनित चौबे का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Comment