सहारनपुर
अटल कुमार राय ने मण्डलायुक्त सहारनपुर का किया कार्यभार ग्रहण
जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता – मण्डलायुक्त
सहारनपुर, दिनांक 25 जनवरी, 2025 (सू0वि0)।
जनपद के नवागत मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय ने मंडलायुक्त सहारनपुर का कार्यभार ग्रहण किया। वे वर्ष 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ जनपद के रहने वाले है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उन्होने अपनी शिक्षा पूर्ण की। वर्तमान में वह निदेशक पंचायती राज विभाग के साथ-साथ सचिव का दायित्व भी संभाल रहे थे। उन्होने शासन सहित बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज एवं आगरा आदि कई जिलों में अपनी सेवाएं दी है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता की इच्छाओं के अनुरूप सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना प्राथमिकता रहेगी। शासन के विकास एवं प्राथमिकता युक्त कार्यों को प्रगति पर ले जाना मूल उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध प्रभावी निस्तारण एवं विकास कार्यों में सर्वाेच्चता लाना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी एवं बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक पात्र को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जनपद में चल रही विकास संबंधी परियोजनाओं में ओर अधिक तेजी लाई जायेगी। किसानों, ग्रामीणों, वृद्धों, दिव्यांजनों तथा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ तीव्र गति से पात्रों तक पंहुचाया जाएगा।
कार्यभार ग्रहण करते समय जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, नगर आयुक्त श्री संजय चौहान, अपर आयुक्त श्री रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़