उप जिलाधिकारी नकुड़ संगीता राघव ने बताया कि नकुड तहसील में आगामी 27 जनवरी को फिर से विशेष अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अविवादित दाखिल खारिज, अविवादित विरासत, कूरहेबंदी, ढोलबंदी आदि के अविवादित मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा। इस बारे में उप जिलाधिकारी संगीता राघव ने बताया कि यह विशेष अदालत सुबह 10 से लेकर के शाम 4 बजे तक चलेगी। जिसमें नायब तहसीलदार, तहसीलदार आदि विवादों का निस्तारण करेंगे। इस अवसर पर सभी लेखपाल और कानूनगो भी मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़