8 महीने के प्रयास और 12 मीटिंग के बाद हटाया मंडुवाडीह का मंदिर, सुरक्षा में तैनात रही फोर्स

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश 

चन्दौली /वाराणसी मंडुवाडीह चौराहे की सड़क चौड़ी की जा रही है। इसके लिए चौराहे से दाईं और बाईं तरफ के अतिक्रमण पहले ध्वस्त किए जा चुके हैं। अब चौड़ीकरण की जद में आ रहे मंदिर को हटाया गया। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। देर रात पुलिस-प्रशासनिक अफसर सड़क पर उतरे। मंदिर को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा।लहरतारा-बीएचयू फोरलेन की जद में आ रहे मंडुवाडीह चौराहे के पास से शनिवार की आधी रात के बाद मंदिर हटा दिया। चार थानों की पुलिस, एक कंपनी पीएसी, तीन सीओ और एडीसीपी की मौजूदगी में मंदिर हटाने का काम चला। इस मंदिर को हटाने की प्रक्रिया आठ महीने से चल रही थी। 12 मीटिंग भी हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पा रही थी।मंडुवाडीह चौराहे के पास सड़क संकरी है। अक्सर जाम लगता है। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि मंडुवाडीह की सड़क चौड़ी होनी है। स्थानीय लोगों की सहमति से मंदिर को हटाया गया है

Leave a Comment