सहारनपुर: एसीएमओ के बैंक खाते से 4.9 लाख की साइबर ठगी, व्हाट्सऐप पर भेजी गई फाइल से खाली हो गया खाता
सहारनपुर।
जिला अस्पताल में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. आदित्यपाल सिंह साइबर ठगों का शिकार हो गए। व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से आई APK फाइल खोलने के बाद उनके बैंक खाते से 4 लाख 90 हजार रुपये उड़ गए।
डॉ. आदित्यपाल सिंह, जो बाजोरिया रोड स्थित एक कॉलोनी में रहते हैं, ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई 2025 को उनके व्हाट्सऐप पर एक एप्लीकेशन फाइल आई। जैसे ही उन्होंने इसे खोला, खाते से लगातार ट्रांजैक्शन होने लगे।
उन्होंने बताया, “जब तक मैं कुछ समझ पाता, एक के बाद एक ट्रांजैक्शन से 4 लाख 90 हजार रुपये कट गए।”
घटना का अहसास होते ही उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और ठगे गए पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़