G-2P164PXPE3

माँ कल्याणी धाम पर विशाल भंडारा आज

प्रतापगढ़ देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कलानी स्थित माँ कल्याणी धाम पर आज विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है माँ कल्याणी धाम पर अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ऊर्फ पिंटू तिवारी द्वारा श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है 30 मार्च से आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ में लगातार धार्मिक अनुष्ठान और भजन, जागरण कार्यक्रम चल रहा था, आज पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के पश्चात शाम को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है भंडारा भारी संख्या में लोग आकर महाप्रसाद ग्रहण करें भाजपा नेता व अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी पिंटू तिवारी ने बताया कि भंडारा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है हमारे टीम के लोग भंडारा की तैयारी में पूरी तरह से लग्न के साथ जुटे हैं भंडारा कार्यक्रम 2 बजे से शुरू कर दिया जायेगा/ प्रसिद्ध समाजसेवी और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी (पिंटू तिवारी) ने लोगोसे भारी से भारी संख्या भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। मां कल्याणी धाम पर आयोजित सत चंडी महायज्ञ में उमड़ा जनसैलाब।

रिपोर्टर राम मगन विश्वकर्मा इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment